जोशीमठ(चमोली)। चमोली जिले के जोशीमठ क्षेत्र से घायल व्यक्तियों की आड़ में अवैध कीड़ा जड़ी की तस्करी करने की कोशिश में लगे एक व्यक्ति को चमोली पुलिस ने धर दबौचा है।
वर्चुअल पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार की शनिवार की शाम को मुखबिर की ओर से सूचना दी गयी की एक ग्रे कलर की कार में कुछ व्यक्ति बैठे हैं जिनमे से दो-तीन चोटिल हैं और चमोली की तरफ जा रहे हैं, उनमें से किसी के पास अवैध कीड़ा जड़ी हो सकती हैं। सूचना पर हेलंग बाजार में पुल के पास एसओजी चमोली की टीम के साथ संयुक्त चेकिंग अभियान चलाकर संदिग्ध फोर्ड फीस्टा कार ग्रे कलर संख्या यूके07एएन 7851 को रोककर उसमे बैठे चारों व्यक्ति मुकेश पुत्र बलवंत सिंह, प्रदीप पुत्र बलवंत सिंह, नरेन्द्र पुत्र लक्ष्मण सिंह निवासी ग्राम सुभाई कोतवाली जोशीमठ जनपद चमोली और गगनवीर पुत्र करमवीर निवासी म. न. 21 एल मोहित विहार जेएमएस रोड कावली थाना बसंत बिहार देहरादून की तलाशी ली गयी तो प्रदीप और नरेंद्र चोटिल अवस्था में पाए गए और मुकेश ने इनके साथ उपचार के लिए जाना बताया और इस गाड़ी से जोशीमठ से लिफ्ट लेना तथा उपचार और सीटी स्कैन के लिए गोपेश्वर अस्पताल जाना बताया गयी। जिनसे तलाशी में कोई अवैध वस्तु बरामद नहीं हुई जिनको पूछताछ के बाद एवं काफी चोटिल होने के कारण उपचार के लिए भेजा गया तथा चैथे व्यक्ति गगनबीर के पास से दो पैकट में रखी 250 ग्राम अवैध कीड़ा जड़ी (यारसा गम्बू ) बरामद हुई एवं गाड़ी में रखा हुआ इलेक्ट्रोनिक तराजू और बीस हजार रूपये नगद बरामद हुए हैं। आरोपित को बरामद माल के साथ गिरफ्तार कर कोतवाली जोशीमठ लाकर अभियोग पंजीकृत किया गया है जिसमें अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।