कर्णप्रयाग (चमोली)। चमोली जिले के कर्णप्रयाग महाविद्यालय में सोमवार को इतिहास विभाग की ओर से प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें भाषण प्रतियोगिता में प्रज्ञा बीए द्वितीय सेमेस्टर ने प्रथम, कमल सिंह बीए द्वितीय वर्ष ने द्वितीय एवं अंकुर थपलियाल एमए द्वितीय सेमेस्टर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
ऐतिहासिक धरोहर विषय पर आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता में निकिता एमए द्वितीय सेमेस्टर ने प्रथम, आयुषी बीए द्वितीय सेमेस्टर ने द्वितीय तथा सृष्टि अग्रवाल बीए द्वितीय वर्ष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इतिहास प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में निकिता एमए द्वितीय सेमेस्टर ने प्रथम, प्रज्ञा बीए द्वितीय सेमेस्टर एवं मोनिका एमए द्वितीय सेमेटर ने द्वितीय तथा शिवानी एमए द्वितीय सेमेस्टर एवं अंजली एमए द्वितीय सेमेस्टर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर इतिहास विभाग के प्राध्यापक पूनम एवं स्वाति सुन्दरियाल तथा राजनीति विज्ञान विभाग के प्राध्यापक डॉ. कविता पाठक एवं श्री कीर्तिराम डंगवाल निर्णायक की भूमिका में उपस्थित रहे।