श्रीनगर। सूत्रों के अनुसार शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के उच्च शिक्षा विभाग द्वारा हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के स्थाई कुलपति की नियुक्ति प्रक्रिया लगभग पूर्ण कर ली गई है और जल्दी ही आदेश निर्गत होने की संभावना है। सूत्रों के अनुसार इस बार कुलपति उत्तराखंड से बाहर से नियुक्त होने की संभावना है. कुलपति की रेस में सबसे आगे संघ के करीबी दिल्ली विश्वविद्यालय के साउथ कैंपस के डायरेक्टर प्रो. प्रकाश सिंह का नाम लगभग तय माना जा रहा है। प्रो.प्रकाश सिंह, वर्ष 2021 से दिल्ली विश्वविद्यालय के साउथ कैंपस के डायरेक्टर हैं और इस अवधि में उनके द्वारा कैंपस में काफी उल्लेखनीय सुधार किये गये हैं.यदि उनकी नियुक्ति हो जाती है सभी को ये अपेक्षा रहेगी कि दिल्ली विश्वविद्यालय के तर्ज पर हेमवती नंदन गढ़वाल विश्वविद्यालय को आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

