एसोसिएशन का डीएम कार्यालय पर अनिश्चित कालीन कार्यबहिष्कार जारी
गोपेश्वर/गोचर (चमोली)। ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों का ग्राम विकास अधिकारियों के साथ कार्यात्मक एकीकरण किये जाने के विरोध में शुक्रवार को ग्राम पंचायत विकास अधिकारी एसोसिएशन ने गोचर में काबीना मंत्री सतपाल महाराज को ज्ञापन सौंप कर कार्यात्मक एकीकरण के शासनादेश को वापस लेने की गुहार लगायी है।
बता दें कि ग्राम पंचायत विकास अधिकारी एसोसिएशन की ओर से बीते मंगलवार से कार्यात्मक एकीकरण के विरोध में जिलाधिकारी कार्यालय के परिसर में अनिश्चित कालीन कार्यबहिष्कार से साथ धरना दिया जा रहा है। शुक्रवार को एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने गोचर पहुंच कर चमोली जिले के जोशीमठ भूधंसाव प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने आये काबीना मंत्री सतपाल महाराज से भेंट कर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा शासन की ओर से ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों का ग्राम विकास अधिकारियों के पदों पर कार्यात्मक एकीकरण के लिए जारी शासनादेश को निरस्त किये जाने की मांग की है। एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष कुलदीप सजवाण का कहना है कि शासन को चाहिए की कार्यात्मक एकीकरण के बजाय पंचायत राज विभाग और खंड विकास अधिकारी कार्यालय का एकीकरण किया जाए ताकि उनके संवर्ग को इसका सीधा लाभ मिल सके। ज्ञापन देने वालों में ग्राम पंचायत विकास अधिकारी एसोसिएशन अध्यक्ष कुलदीप सजवाण, महामंत्री विपिन सेमवाल, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष देवेंद्र रावत, कविता राणा, गीता कोहली, रुद्रप्रयाग के अध्यक्ष देवेंद्र नेगी, अनूप बेंजवाल, रविंद्र कुमार, महेंद्र रावत आदि मौजूद थे।