गोपेश्वर (चमोली)। उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन भरारीसैण में पारित बजट को भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चैहान ने मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में 2025 तक श्रेष्ठ राज्य बनने के लक्ष्य प्राप्ति की दिशा में निर्णायक बताया है।

बुधवार को गोपेश्वर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रदेश मीडिया प्रभारी ने कहा कि प्रदेश सरकार का बजट ऐतिहासिक और वर्तमान दशक उत्तराखंड का दशक बनाने को लेकर पीएम मोदी निर्देशों को पूरा करने वाला वाला है। उन्होंने कहा कि बजट प्रधानमंत्री मोदी के मूल मंत्र सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास और सबका प्रयास की अवधारणा पर आधारित है।  उन्होने प्रसन्नता जताते हुए कहा, बजट के आकार में 18.05 फीसदी की वृद्धि के साथ रिकॉर्ड 77407 करोड़ रुपए का होना, साथ ही 4309 करोड़ का सरप्लस बजट और स्वयं के संसाधनों से कुल आय का भी शुद्ध 18.44 फीसदी बढ़ोत्तरी के साथ 24744 करोड़ होना दर्शाता है कि कुशल वित्तीय प्रबंधन के साथ उत्तराखंड तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बन गया है।

उन्होने कहा कि आपदा पीड़ितों की विशेष चिंता करते हुए एक हजार करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। जिससे जोशीमठ सहित अन्य प्राकृतिक आपदाओं में लोगों को त्वरित राहत पहुंचाई जाएगी। उन्होने बजट को संतुलित, समावेशी और सभी वर्गों तक पहुंचने वाला बताया। जिसमंे एक और युवाओं को बेहतर शिक्षा और बेहतर शिक्षा से रोजगार देने पर विशेष ध्यान दिया गया है, वहीं कृषि, उधान, ग्रामीण विकास, स्वास्थ्य, पर्यटन और इन्फ्रास्ट्रक्चर को भी महत्व दिया गया है।

मीडिया प्रभारी ने कहा कि सर्वाधिक महत्वपूर्ण हमारे भविष्य के लिए सबसे अधिक 10,459 करोड़ का प्रावधान शिक्षा, खेल और युवा कल्याण के लिए किया गया है।  चाहे समग्र शिक्षा योजना कें लिए 813 करोड़ की बात हो, चाहे निजी स्कूलों में निर्धन बच्चों की शिक्षा के लिए 169 करोड़ की बात हो, चाहे उत्कृष्ट क्लस्टर विधयालय स्थापित करने के लिए 51 करोड़ की बात हो। उन्होंने बताया कि महिला सशक्तीकरण के लिए सरकार ने जेंडर बजट के तहत 13920.12 करोड़ का प्रावधान किया गया है जो महिलाओं के सशक्तिकरण और विकास के लिए स्वास्थ्य, शिक्षा, श्रम, रोजगार क्षेत्र की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए खर्च किया किया जाता है। उन्होने विश्वास जताते हुए कहा, एक स्पष्ट सोच और गम्भीर चिन्तन वाले इस बजट के आधार पर छात्र, खिलाड़ी, युवा, किसान, काश्तकार, असंगठित व संगठित क्षेत्र में कार्यरत व्यक्ति, स्टार्टअप, उद्योगपति, कारोबारी और हम सब साथ मिलकर उत्तराखण्ड का चहुमुखी विकास करेंगे। इस मौके पर भाजपा सहप्रभारी रुद्रप्रयाग और पूर्व जिलाध्यक्ष रघुवीर बिष्ट जी, नगर पालिका अध्यक्ष गोपेश्वर पुष्पा पासवान, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष गजेंद्र रावत, जिला महामंत्री कुलदीप वर्मा, राकेश जोशी, मोहन नेगी, विनोद कनवासी, महावीर रावत, कीरत महेंद्र राणा, हर्षवर्धन मैठाणी जी, उपेंद्र भंडारी, लक्ष्मी बिष्ट, सरोज कुंवर, अरुणा भट्ट, आरती रावत, उर्मिला नौटियाल, आशा रावत आदि मौजूद थे।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *