हरिद्वार। घर जा रही एक युवती से बाईक सवार मनचले ने छेड़छाड़ कर दी। सूचना पर युवती के परिजनों ने मौके पर पहुंचकर मनचले की जमकर धुनाई कर डाली। आरोपी युवक बाइक छोड़ फरार हो गया। आरोपी युवक के खिलाफ युवती के परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई।
जानकारी के मुताबिक ज्वालापुर सराय रोड पर क्षेत्र की एक युवती किसी काम से जा रही थी। इसी दौरान एक बाईक सवार युवक वहा पहुंचा और युवती के पास में आकर तेज हार्न बजाने लगा। युवती ने जब इस बात पर आपत्ति की तो युवक उससे उलझ गया और गाली-गलौज करते हुए हाथापाई पर उतर आया। युवती ने तुरन्त इसकी सूचना अपने घरवालों को दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने युवक की पिटाई कर दी। इसी बीच मौका पाकर आरोपी युवक बाइक छोड़कर भाग गया।
युवती के परिजनों ने आरोपी युवक के खिलाफ ज्वालापुर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई। शुरू कर दी है। सराय क्षेत्र की एक युवती घर लौट रही थी। एसएसआइ अंशुल अग्रवाल ने बताया कि आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बाइक नंबर के आधार पर आरोपी की तलाश की जा रही है।