रुद्रप्रयाग। बुधवार को  केदारनाथ यात्रा मार्ग पर स्थित जंगलचट्टी क्षेत्र में अचानक भूस्खलन की गंभीर घटना घटी। पहाड़ी से गिरे बड़े-बड़े बोल्डरों की चपेट में आने से कुल पांच  लोग प्रभावित हुए। इसमें दो  व्यक्तियों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई, जबकि तीन  अन्य घायल हो गए।

सूचना प्राप्त होते ही DDRF, SDRF, NDRF, YMF तथा स्थानीय पुलिस बल मौके पर तत्परता से पहुंचकर संयुक्त रेस्क्यू ऑपरेशन प्रारंभ किया गया। टीमों द्वारा सभी प्रभावितों को मलबे से बाहर निकालकर कंडी के माध्यम से गौरीकुंड भेजा गया, जहां घायलों को प्राथमिक उपचार हेतु चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया है। मृतकों के शवों को भी विधिसम्मत कार्रवाई हेतु सुरक्षित गौरीकुंड लाया गया।

प्रशासन द्वारा अनुरोध किया गया है कि श्री केदारनाथ यात्रा के दौरान सभी श्रद्धालु एवं सहयोगी मौसम की जानकारी नियमित रूप से लें, प्रशासनिक दिशा-निर्देशों का पालन करें तथा पर्वतीय मार्गों में अत्यधिक सावधानी बरतें। किसी भी आपात स्थिति में निकटतम सहायता केंद्र या हेल्पलाइन नंबर से संपर्क करें।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *