गोपेश्वर (चमोली)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रत्याशियों को दो बजे बाद चुनाव चिह्न आंवटित होने लगे है। इसके चलते जिला तथा ब्लॉक मुख्यालयों पर चुनाव चिह्नों को लेकर प्रत्याशियों और समर्थकों में काफी गहमा गहमी रही।

चुनाव आयोग की ओर दोपहर दो बजे बाद प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आंवटित करने का निर्देश मिलते ही ब्लॉक तथा जिला मुख्यालय पर प्रत्याशियों और समर्थकों भीड़ जमा रही। सोमवार देवाल, थराली, नारायणबगड तथा ज्योतिर्मठ ब्लॉक के ग्राम पंचायत सदस्यों, प्रधानों तथा क्षेत्र पंचायत सदस्य पद प्रत्याशियों को ब्लॉक मुख्यालयों पर चुनाव चिह्न आंवटित करने की प्रक्रिया चलती रही। इसी तरह जिला मुख्यालय गोपेश्वर में ज्योतिर्मठ, नारायणबगड, थराली तथा देवाल विकास खंडों के अधीन वाले जिला पंचायत वार्डों के सदस्य पदो के प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आंवटित किए गये। इसके तहत ज्योतिर्मठ ब्लॉक के ढाक तथा उर्गम जिला पंचायत वार्ड के प्रत्याशियों को चुनाव चिह्नों का आंवटन किया गया। इसी तरह नारायणबगड ब्लॉक के अधीन कोठली जिला पंचायत वार्ड, छेकुडा, विनायक तथा थराली ब्लॉक के अधीन सूना व चौंडा, देवाल ब्लॉक के सवाड तथा हाटकल्याणी वार्ड के प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आंवटित किए गये। इस तरह जिला मुख्यालय गोपेश्वर में भी देर सांय तक प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आंवटित कराने का सिलसिला जारी रहा। मंगलवार को प्रातः8 बजे से इन्ही ब्लॉकों के त्रिस्तरीय पंचायतों के प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित किए जाएंगे। चुनाव मिलते ही प्रत्याशियों और उनके समर्थकों ने प्रचार की मुहिम को तेज कर दिया है। अवशेष प्रत्याशी मंगलवार को अपने चुनाव चिह्न लेकर प्रचार की मुहिम को शुरू कर देंगे। इन विकास खंडों में 24 जुलाई को पहले चरण में मतदान होगा।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के द्वितीय और अंतिम चरण प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न 18 जुलाई को आंवटित होंगे। इनमें गैरसैण, पोखरी, कर्णप्रयाग, नंदानगर तथा दशोली ब्लॉकों के ग्राम पंचायत सदस्य, प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य तथा जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न दिए जाएंगे। इन ब्लॉकों में मतदान 28 जुलाई को होगा।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *