चमोली। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व.लाल बहादुर शास्त्री का जन्म दिवस पूरे जनपद में श्रृद्धा एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सभी राजकीय भवनों, कार्यालयों एवं संस्थानों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। जिला कार्यालय परिसर में अपर जिलाधिकारी डा.अभिषेक त्रिपाठी ने बापू व शास्त्री के चित्रों का अनावरण कर माल्यापर्ण किया। इस दौरान बापू के प्रिय भजन रघुपति राघव राजा राम का गायन कर उन्हें याद किया गया। बापू एवं शास्त्री जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए महापुरूषों के जीवन आदर्शो पर चलने का संकल्प लिया गया। क्लेक्ट्रेट परिसर एवं शहीद पार्क में स्मारको पर माल्यार्पण कर शहीदों को नमन किया गया। जिला कारागार पुरसाडी में कैदियों, जिला चिकित्सालय में मरीजों और वृद्वाआश्रम में निराश्रित बुजुर्गो में फल वितरण किए गए। दशोली ग्राम स्वराज मण्डल गोपेश्वर स्थान सगर में ऊन कताई कार्यक्रम हुआ। जिले के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों में भी गांधी के जीवनदर्शन पर विविध कार्यक्रम हुए।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *