खबर को सुनें

गोपेश्वर (चमोली)। पुलिस अधीक्षक चमोली सर्वेश पंवार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल बनाए जाने के बाद उनके स्थानांतरण शुभकानाओं के साथ भावभीनी विदाई दी गई।

पुलिस कार्यालय गोपेश्वर में आयोजित विदाई समारोह में गर्व और हल्की उदासी का एक अनोखा संगम देखने को मिला। चमोली जिले में एसपी रहते हुए पंवार की ओर से किए गए कार्यों की सराहना की गई। उन्होंने अपने सेवाओं के दौरान चमोली आपदा से निपटने, चारधाम यात्रा काल में श्रद्धालुओं की सुविधाओं का विशेष ख्याल रखने का जिम्मेदारी से निर्वहन किया। इसे हर कोई याद रखेगा। गैरसैंण विधानसभा सत्र और वीवीआईपी ड्यूटी और जिम्मेदारी का भी उन्होंने बखूबी से निभाया। चमोली जिले को नशामुक्त करने के लिए हर संभव प्रयास उनकी ओर से की गई। अपराधियों पर कार्रवाई से नशे पर काफी हद तक लगाम भी लगी।

एसपी सर्वेश पंवार ने पुलिस परिवार का आभार व्यक्त करते हुए टीम वर्क की सराहना की। कहा चमोली मेरे लिए केवल एक कार्यक्षेत्र नहीं, बल्कि एक परिवार रहा। यहां के हर अधिकारी/कर्मचारी की लगन, निष्ठा और जनता के प्रति संवेदना ही इस जनपद की सबसे बड़ी पूंजी है। इस दौरान सभी थाना और शाखा प्रभारी, अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *