गोपेश्वर (चमोली)। उत्तराखंड इंजीनियर्स महासंघ की ओर से गुरुवार को चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर में अभियंता दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महासंघ ने रक्तदान, फल वितरण भी किया।
गोपेश्वर में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ अधीक्षक अभियंता लोनिवि राजेश चंद्र शर्मा ने भारत रत्न इंजीनियर एमजी विश्वेश्वरैय्या और इं. आरके दत्ता के चित्रों पर माल्यापर्ण और दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इं. राजेष चंद्र शर्मा ने कहा कि अभियंता के सम्मुख सदैव कठिन परिस्थितियों में बेहतर करने की चुनौती होती है। ऐसे में अभियंता को हमेशा सीमित संसाधनों बेहतर करने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में अभियंता का योगदान और जिम्मेदारी सर्वाधिक है। जिसके लिये सभी को अपने ज्ञान, संसाधन और मेहनत से बेहतर राष्ट्र का निर्माण करना होगा। इस से पूर्व महासंघ की ओर से जिला चिकित्सालय में रक्तदान शिविर तथा जिला चिकित्सालय और वृद्धाश्रम में फल वितरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक दलों की ओर से कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई।
इस मौके पर जल संस्थान के अधीक्षक अभियंता सुशील कुमार सैनी, पेयजल निर्माण निगम के अधीक्षक अभियंता कपिल सिंह, महासंघ अध्यक्ष दिनेश चंद्र पुरोहित, विनोद चैहान, सुरेश शाह, धनी लाल, लक्ष्मी कंडारी, अनूप कुमार, प्रतीक अग्रवाल, दीपक जुयाल आदि मौजूद थे।