गोपेश्वर (चमोली)। राजकीय शिक्षक संघ दशोली ब्लॉक की बैठक में आगामी एक नवंबर को मांगों को लेकर देहरादून में शिक्षा मंत्री आवास कूच को सफल बनाने की रणनीति तय की गई। संघ के ब्लॉक अध्यक्ष धर्म सिंह चौहान की अध्यक्षता में आहुत बैठक में केंद्रीय कार्यकारिणी के एक नवंबर को शिक्षा मंत्री आवास कूच को सफल बनाने की बात कही गई। दशोली ब्लॉक के अधिक से अधिक संख्या में इस कूच में भाग लेने के लिए सभी शिक्षकों का आह्वान किया गया। बैठक में देहरादून कूच के लिए शाखा इकाइयों को बैठक कर आंदोलन में भागीदारी करने वाले शिक्षकों की सूची तैयार करने को कहा गया।
बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष चौहान ने बदरीनाथ विधायक लखपत बुटोला का संघ के भवन की साज सज्जा के के लिए विधायक निधि से धनराशि दिए जाने पर आभार जताया गया। उन्होंने कहा कि शिक्षकों समस्याओं को लेकर जल्द ही एक शिष्टमंडल खंड शिक्षा अधिकारी से मुलाकात कर इस चर्चा करेगा। इस दौरान संरक्षक नरेंद्र सिंह रावत, ब्लॉक महामंत्री हरेंद्र सिंह रावत, मदन सिंह नेगी, सुनीता बिष्ट, रेखा बिष्ट, डा. प्रमोद पांडेय, दीवान सिंह नेगी, तारेंद्र गडिया, भूपेंद्र रावत, राजकिशोर रावत, पीएल आर्य, विक्रम सिंह नेगी, आदि मौजूद रहे।

