पिथौरागढ़। उत्तराखंड के सीमांत जनपद पिथौरागढ़ में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। पिथौरागढ़ में सुबह 8 बजकर 58 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.8 बताई गई है। पिछले साल दिसंबर में उत्तरकाशी में दो बार भूकंप से झटके महसूस किए गए थे।
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में आज सुबह 3.8 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप सुबह 8 बजकर 58 मिनट में आया। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप का केंद्र अक्षांश 29.78 था और देशांतर 80.13 था। भूकंप की गहराई 10 किमी दर्ज की गई। फिलहाल, जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें