पोखरी (चमोली)। चमोली जिले के नगर पंचायत पोखरी में मुख्यमंत्री घोषणा के तहत किये गये कार्यो का भुगतान न होने पर ठेकेदारों ने आक्रोश  में गुरुवार को  नगर पंचायत में तालाबंदी कर शीघ्र भूगतान की मांग की गई ।

ठेकेदार मंदीश कंडारी, सत्येंद्र नेगी ने कहा कि नगर पंचायत पोखरी में वर्ष  2022-23 में  मुख्यमंत्री घोषणा में राज्य वित्त आयोग, स्पेशल कंपोनेंट प्लान, अवस्थापना विकास निधि एवं मुख्यमंत्री अवस्थापना विकास निधि के तहत अनेक योजनाओं पर कार्य करवाये गये जो सभी कार्य समय पर पूरे कर दिए गये है, लेकिन इतना लम्बा समय बीतने के बाद भी नगर पंचायत पोखरी ने इन कार्यो का अवशेष का भुगतान नही किया है। जिसके कारण  ठेकेदार और मजदूर आर्थिक तंगी से गुजर रहे है। इस अवसर पर मन्दीश  कण्डारी, सत्येन्द्र नेगी, देवेन्द्र प्रकाश रावत, जितेन्द्र सती, उमेद सिंह रावत, पूरण सिंह नेगी, अब्बल सिंह चौधरी, कुंदी लाल, महिधर पंत, रणजीत बर्त्वालकालिका प्रसाद सती, महेन्द्र सिंह रावत आदि मौजूद थे।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *