गोपेश्वर (चमोली)। जिला मुख्यालय गोपेश्वर में पानी का संकट दिन-ब-दिन और गहराता जा रहा है। पिछले कई दिनों से पेयजल संकट से जुझ रहे नगरवासियों को राहत नहीं मिली है। इस कारण लोग पानी के बिना मुश्किलों का सामना करने को विवश है।

दरअसल गोपेश्वर की पाइप लाइन के फट जाने से यह संकट खड़ा हुआ है। इससे नगर क्षेत्र के तमाम वार्डो में पेयजल की भारी किल्लत कई दिनों से बनी हुई है। हल्दापानी, आदर्श कालोनी, जल निगम कालोनी, गोपेश्वर गांव समेत तमाम इलाकों में पेयजल संकट और गहरा गया है। पेयजल की आपूर्ति न होने से लोग आफत में घिरे हुए है। पेयजल की आपूर्ति अमृत गंगा तथा भनाक तोक से होती है किंतु इस बार दोनों लाइनें जबाव दे रही है। यकायक पेयजल संकट गहराने के कारण लोग आफत में घिर गए है। इसके चलते लोगों को बूंद-बूंद पानी के लिए भटकना पड़ रहा है। हालांकि लगातार बारिश तो रही है किंतु पेयजल संकट लोगों के गले नहीं उतर पा रहा है। लोग अब पानी के संकट इस कदर परेशान हैं कि विभाग से लगातार गुहार लगा रहे है। विभाग भी लाइनों को सुचारू करने में लगा है किंतु अभी तक के हालात लोगों को मायूस कर रहे है। इस कारण स्थिति चिंताजनक बनती जा रही है।

वैसे भी विभाग में अधिशासी अभियंता का पद पिछल पांच माह से खाली पड़ा है। इससे विभागीय कामकाज पर बुरा असर पड़ रहा है। बताया तो यह भी जा रहा है कि इस कारण गोपेश्वर समेत अन्य इलाके के लोगों को बूंद-बूंद पानी के लिए तरसना पड़ रहा है।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *