गोपेश्वर (चमोली)। चमोली के जिलाधिकारी गौरव कुमार ने हणज में आंगनबाड़ी केंद्र एवं प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण कर ग्राम सभा गिरसा में सरकारी योजनाओं की प्रगति का जायजा लिया।
डीएम ने ग्राम सभा गिरसा का स्थलीय निरीक्षण कर ग्राम क्षेत्र में संचालित केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की वर्तमान स्थिति का जायजा लेते हुए हणज में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र एवं प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में प्रकाश व्यवस्था उचित न पाए जाने पर जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षाधिकारी को शीघ्र आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्राम में प्रधानमंत्री आवास योजना के निर्मित आवासों की गुणवत्ता का अवलोकन किया। क्षेत्र में सिंचाई सुविधा के लिए बन रही नहर प्रणाली का स्थलीय निरीक्षण कर कार्यों की गति और गुणवत्ता पर विशेष जोर दिया। इस मौके पर ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं एवं आवश्यकताओं से जिलाधिकारी को अवगत कराया। इनके समाधान के लिए डीएम ने संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस दौरान परियोजना निदेशक आनन्द सिंह भकुनी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अभिषेक गुप्ता, एसडीएम सोहन सिंह रांगण, मुख्य शिक्षाधिकारी श्रीकांत पुरोहित सहित सभी जिलास्तरीय अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि व स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।

