खबर को सुनें

गोपेश्वर (चमोली)। चमोली के जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बदरीनाथ धाम के हितधारको के साथ बैठक कर मांगों के निस्तारण का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि हितधारकों की मांगों पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया जाएगा। इसके चलते 29 अगस्त देहरादून में बैठक में मामलों के निस्तारण की पहल होगी।

बताते चलें कि बदरीनाथ मास्टर प्लान तथा जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण समेत तमाम मसलों को लेकर बदरीनाथ के हकहकूकधारी, व्यापारी तथा स्थानीय लोग कई दिनों से आंदोलन कर रहे है। इस मामले को मुख्यमंत्री को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी को उपयुक्त समाधान के निर्देश दिए है। इसी क्रम में डीएम शुक्रवार को ज्योतिर्मठ तहसील पहुंचे और बदरीश संघर्ष समिति से जुडे हितधारकों से बातचीत की। इस दौरान संघर्ष समिति की ओर से डीएम को मांग पत्र सौंपा गया। इस मौके पर डीएम हितधारकों के साथ ज्योतिर्मठ में बैठक की। डीएम ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर इस मामले में 29 अगस्त को देहरादून सचिवालय में प्रमुख सचिव आवास के साथ महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई है। बैठक में संबंधित हितधारक शामिल होंगे।

डीएम तिवारी ने कहा कि 29 अगस्त को होने जा रही बैठक में सभी पक्षों की मांगों व सुझावों पर गंभीरता से विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा जनहित को सर्वोपरि रखते हुए मांग पत्र पर गहन विचार-विमर्श किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रशासन की मंशा सभी पक्षों को विश्वास में लेकर विकास कार्यों को आगे बढ़ाने की है। डीएम ने भरोसा दिया कि सभी पक्षों के सुझावों के तहत विकास कार्य जनहित और स्थानीय हितों के अनुरूप आगे बढ़ाए जाएंगे। बैठक में बद्रीश संघर्ष समिति के लोग और हितधारक प्रवीन ध्यानी, पीताम्बर मोल्फा और होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश मेहता ने सकारात्मक सहयोग का भरोसा दिया। कहा कि 29 की बैठक में वे अपनी बात शासन के समक्ष विस्तार से रखेंगे।

बैठक में ज्योतिर्मठ के उप जिलाधिकारी चंद्रशेखर वशिष्ठ, जिला पर्यटन अधिकारी अरविंद गौड़, पीआईयू के अधिशासी अभियंता योगेश मनराल, प्रोजेक्ट मैनेजर आईएनआई आशीष सती मौजूद रहे।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *