पोखरी (चमोली)। चांदनीखाल-रडुवा-काण्डई-रैसू मोटर मार्ग निर्माण में हो रही देरी को लेकर ग्रामीणों ने लोनिवि कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। सड़क संघर्ष समिति के अध्यक्ष दिनेश रडवाल, प्रधान मनीषा देवी, जगदीश नेगी, सज्जन रडवाल, इंद्रप्रकाश रडवाल का कहना है कि वर्ष 2009 में 10 किमी चांदनीखाल-रडुवा-काण्डई-रैसू मोटर मार्ग स्वीकृत हुआ था। इसके बाद विभाग की ओर से ठेकेदार के माध्यम से ग्रामीणों की नाप भूमि को आधा अधूरा काट कर छोड़ दिया गया है। विभाग की इसी लापरवाही को लेकर ग्रामीणों को मजबूर होकर धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा है। उनका कहना था कि यदि विभाग जल्द ही मोटर मार्ग निर्माण को लेकर टेंडर की कार्रवाई शुरू नहीं करता है तो ग्रामीणों को आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।
ग्रामीणों का कहना है कि सड़क के अभाव में ग्रामीणों को सड़क मार्ग तक पहुचने के लिए कई किमी पैदल दूरी नापनी पड़ रही है। मोटर मार्ग के अभाव में सबसे अधिक परेशानी बीमार, बुजुर्गों, बच्चों और गर्भवती महिलाओं को अस्पताल ले जाने में भुगतनी पड़ रही है। इस दौरान ग्रामीण शिशुपाल बर्त्वाल, मदन रडवाल, महिला मंगल दल अध्यक्ष विनीता देवी, क्षेत्र पंचायत सदस्य चंद्रकला देवी, रेखा देवी, रामेश्वरी देवी, राजकुमारी देवी, पूर्वा देवी, धनेश्वरी देवी, तेजपाल सिंह बर्त्वाल, मोहन सिंह बर्त्वाल, दशरथ सिंह बर्त्वाल, उप प्रधान अनीता देवी, कुंवर सिंह नेगी, बचन सिंह नेगी, प्रदीप बर्त्वाल, बृजमोहन चौधरी, बचू लाल, सत्येन्द्र लाल आदि मौजूद रहे। पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र सिंह भंडारी का कहना है कि अधिशासी अभियंता से उनकी दूरभाष पर जल्द टेंडर प्रक्रिया शुरू करने को कहा गया है।
लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता राजकुमार का कहना है कि सड़क निर्माण के लिए टेंडर प्रकाशन के लिए समाचर पत्रों को दिया गया है। इसकी प्रति ग्रामीणों को भी उपलब्ध करवाई गई है। टेंडर प्रकाशन के बाद सड़क निर्माण की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।

