गोपेश्वर (चमोली)। जिले के दशोली विकास खंड के निजमूला घाटी के पाणा, ईराणी, झींझी गांव को जोड़ने के लिए बनाये जाने वाले मोटर पुल का निर्माण कार्य शुरू करने की मांग की है। ग्राम प्रधान ईराणी ने जिलाधिकारी चमोली को ज्ञापन देकर 15 दिन के भीतर आधा अधूरे बने पुल का निर्माण कार्य शुरू न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
ग्राम प्रधान ईराणी मोहन नेगी का कहना है कि ईराणा गांव को पाणा, झींझी गांव से जोड़ने के लिए पीएमजीएसवाई की ओर से मोटर मार्ग का निर्माण किया गया है। इस मार्ग पर एक मोटर पुल का निर्माण किया जाना था। जहां पर मोटर पुल बना है वहां पर पूव में आवागमन के लिए झुला पुल बनाया गया था जिससे ग्रामीण आवागमन करते थे। लेकिन वर्ष 2019 में जब सड़क निर्माण के द्वितीय चरण कार्य शुरू होने पर 65 मीटर पुल का निर्माण कार्य शुरू किया गया तो झुला पुल को तोड़ दिया गया। और पुल निर्माण में लगे ठेकेदार ने भी कार्य बंद कर दिया जिससे अब ग्रामीणों को 10 किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तक कर गांव तक पहुंचना पड़ रहा है जिससे सबसे ज्यादा परेशानी बीमार, गर्भवती महिलाओं को अस्पताल लाने में हो रही है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि 15 दिनों के भीतर पुल का निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया तो ग्रामीणों को आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।