गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले का दशोली ब्लॉक के अंतर्गत डुंगरी से बेलीधार तक सड़क निर्माण की मांग फिर जोर पकड़ने लगी है।
कौंज पोथनी की महिला मंगल दल अध्यक्ष दीपा देवी, कोषाध्यक्ष मंजू देवी, स्यूण बेमरू विकास संघर्ष समिति के अध्यक्ष बहादुर सिंह रावत ने लोनिवि गोपेश्वर के अधिशासी अभियंता को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि डुंगरी से बेलाधार तक सड़क निर्माण के लिए अलाइनमेंट कर दिया गया है। इसके लिए पिल्लर भी गाड दिए गए है। कहा कि इस मोटर मार्ग के बनने से कौंज पोथनी गांव के लोगों को सुविधा मिलेगी। उनका कहना था वैसे भी सैंजी लगा मैकोट-बेमरू मोटर मार्ग से ग्रामीणों को कुछ सुविधा मिल रही है किंतु बरसात में इस मार्ग के बंद रहने से वाहनों का संचालन नहीं हो पाता इससे ग्रामीण पैदल चलने को विवश है। खाद्यान्न, गैस तथा स्वास्थ्य जैसी सुविधाओं से ग्रामीणों को दो-चार होना पड़ रहा है। कहा कि वैकल्पिक मोटर मार्ग के रूप में डुंगरी से बेलीधार तक तत्काल मोटर मार्ग निर्माण किया जाना चाहिए।