देहरादून में सड़क हादसों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। एक बार फिर से देहरादून के नेहरू कालोनी थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में दो युवकों की जान चली गई। दरअसल बाइक सवार युवकों की बाइक डिवाइडर से जा टकराई जिसमे 2 युवकों की मौत हो गई जबकि एक घायल है जिसका इलाज जारी है।
मिली जानकारीके अनुसार 17 मार्च की देर रात थाना नेहरु कॉलोनी को सूचना मिली कि 3 लड़के एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर देहरादून से हर्रावाला की ओर जा रहे थे, जो कि मोहकमपुर में हनुमान मंदिर के पास सड़क पर लगे डिवाइडर से टकरा कर घायल अवस्था में पड़े हैं। सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स तत्काल मौके पर पहुंची। मौके पर तीन व्यक्ति घायल अवस्था में पड़े हुए थे, जिन्हें पुलिस द्वारा तत्काल 108 के माध्यम से दून अस्पताल भिजवाया गया। दौराने उपचार दून अस्पताल में भर्ती घायलों में से 2 को चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित कर दिया। वहीं एक अन्य घायल का उपचार चल रहा है। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को इसकी सूचना दी और साथ ही पंचायत नामा/ पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि मृतक युवक मजदूरी का कार्य करते थे।

नाम पता मृतक

1- नीतीश पुत्र भुवनेश्वर कुमार, उम्र 20 वर्ष
2- प्रदीप पुत्र सिकंदर उम्र 20 वर्ष

निवासीगण ग्राम कुटी करिया पोऑ- केसरा जिला अररिया, बिहार।

घायल का नाम पता

देव कुमार पुत्र अबूलाल निवासी बिहार उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम कुटी करिया पो0- केसरा, जिला अररिया, बिहार

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *