गोपेश्वर (चमोली)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत ग्राम पंचायत सदस्य, प्रधान, क्षेत्र पंचायत तथा जिला पंचायत सदस्य पद के उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला हो गया है। इसके चलते कहीं जश्न तो कहीं मायूसी का आलम देखने को मिला।

गुरूवार को चमोली जिले के सभी 9 विकास खंडों में प्रातः से ही त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रत्याशियों की मतगणना प्रारंभ हुई। प्रधान पद के उम्मीदवारों के निर्वाचन की घोषणा तो सुबह से ही होने लगी थी किंतु क्षेत्र पंचायत तथा जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशियों की मतगणना में विलंब होता रहा। इसके चलते जिला पंचायत सदस्यों के उम्मीदवारों के निर्वाचन की घोषणा में देर सायं तक का सिलसिला चलता रहा। यह सिलसिला इस कदर देर तक चलता रहा कि प्रत्याशी और उनके समर्थकों में दिन भर धुकधुकी बनी रही। कभी कोई प्रत्याशी आगे निकलता रहा तो कुछ ही पल में वही प्रत्याशी पीछे होता रहा। अप एंड डाउन का यह सिलसिला राजनीतिक विश्लेषकों और समर्थकों को भी परेशान करता रहा।

चमोली जिले के ज्योतिर्मठ, दशोली, नंदानगर, पोखरी, कर्णप्रयाग, गैरसैण, नारायणबगड़, थराली तथा देवाल ब्लॉकों में प्रातः 8 बजे से मतगणना की कवायद शुरू हुई। यह सिलसिला देर सायं तक चलता रहा। प्रधान तथा क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी निर्वाचित हुए तो समर्थक जश्न मनाते रहे। कहा जा सकता है कि ब्लॉक मुख्यालयों पर दिन भर जश्न महौल चलता रहा। प्रधान तथा क्षेत्र पंचायत के उम्मीदवारों के निर्वाचन की घोषणा होते ही नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधि तत्काल अपने गांवों को पहुंचे। खासकर प्रधानों का गांवों में जोरदार स्वागत कर जश्न मनाया गया। कई गांवों में तो जीत के बाद भी शांतिपूर्ण माहौल में प्रधानों तथा समर्थकों ने जीत की खुशियां मनाई। जिले के सभी गांवों में इस तरह का जश्न का माहौल दिखाई दिया। रही बात पराजित प्रत्याशियों की तो परिणाम घोषित होते ही उनके समर्थक मतगणना केंद्रों से चलता बने। इसके चलते समर्थक मायूस पड़े रहे। ज्यादातर पराजित प्रत्याशी तो अब हार के कारणों पर समर्थकों संग मंथन करते रहे। यहां भी हर वोटर को संदेह के घेरे में लाया जाता रहा। यह सिलसिला आगे भी चलता रहेगा। इस तरह सभी मतगणना केंद्रों पर शांतिपूर्ण माहौल में मतगणना की प्रक्रिया संपादित हुई। फिलहाल कहीं से किसी तरह के विवाद की खबरें नहीं है।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *