देवाल (चमोली)। चमोली जिले के देवाल विकास खंड के नंदकेसरी-ग्वालदम मोटर के सरकोट से देवसारी मोटर मार्ग गजाखरक के पास सड़क पर 20 मीटर लंबी दरार पड़ने से दो दिन से आवाजाही बंद हो गई है। ग्रामीणों का सम्पर्क ब्लाक मुख्यालय देवाल से कट गया है। देवसारी गांव के सामाजिक कार्यकर्ता प्रदीप सिंह गडिया ने कहा कि दो दिन पहले क्षेत्र में हुई मूसलाधार बारिश से देवसारी मोटर सड़क के गजाखरक में सड़क पर लंबी दारारे आने से यातायात ठप हो गया है। लोग चार किलोमीटर पैदल चल कर आवाजाही कर रहे हैं। ग्रामीणों ने शीघ्र मार्ग खोलनें की मांग की है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें