गोपेश्वर (चमोली)। राजकीय औद्योगिक विकास एवं सांस्कृतिक गौचर मेले की तैयारी को लेकर मेला अध्यक्ष/जिलाधिकारी गौरव कुमार की अध्यक्षता में द्वितीय बैठक आयोजित की गई। डीएम ने अधिकारियों को मेले की तैयारियों को जल्द एवं गुणवत्ता के साथ पूरा करने को कहा।
डीएम गौरव कुमार ने कहा कि कहा कि मेले में आने वाले दर्शकों और व्यापारियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसका पूरा ध्यान रखा जाना चाहिए। इसके लिए पेयजल, शौचालय, पार्किंग और सुरक्षा व्यवस्था को प्रभावी रूप से सुनिश्चित किया जाना आवश्यक है। उन्होंने दुकानों के आवंटन में पूर्ण पारदर्शिता अपनाने पर बल देते हुए कहा कि किसी भी व्यापारी को अधिकतम दो दुकानें ही आवंटित हो इस बात का भी ध्यान रखा जाए। प्लास्टिक कचरे के वैज्ञानिक निस्तारण, महिलाओं की सुरक्षा और उनके लिए शौचालय की व्यवस्था, तथा मेले के दौरान स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता पर विशेष ध्यान रखा जाए।
मेलाधिकारी/उपजिलाधिकारी कर्णप्रयाग सोहन सिंह रांगण ने मेले की तैयारियों की जानकारी देते हुए बताया विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी मेले को अधिक आकर्षक और सुव्यवस्थित स्वरूप प्रदान करने के लिए दुकानों के आवंटन, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, पार्किंग, सुरक्षा, स्वच्छता, पेयजल, विद्युत आपूर्ति तथा अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए विभिन्न समितियों के माध्यम से योजनाबद्ध तरीके से किया जा रहा है।
बैठक में जनप्रतिनिधियों, व्यापार संघ पदाधिकारियों और सामाजिक संगठनों ने मेले के आयोजन को बेहतर बनाने के लिए अपने सुझाव प्रस्तुत दिए। स्थानीय व्यापारियों ने रियायती दर पर दुकान उपलब्ध कराने की बात भी कही। सभासदों ने कैरियर काउंसलिंग स्टॉल लगाने, बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने और पर्यावरण संरक्षण के मद्देनजर प्लास्टिक उपयोग पर नियंत्रण की आवश्यकता पर जोर दिया। स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने भी दुकान आवंटन में प्राथमिकता देने की बात की। जिलाधिकारी ने सभी सुझावों पर सकारात्मक विचार सुनिश्चित करते हुए मेलाधिकारी को आवश्यक कार्रवाई करने को कहा।
इस दौरान गौचर नगर पालिका के अध्यक्ष संदीप नेगी, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अभिषेक त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश, परियोजना निदेशक आनंद सिंह भाकुनी, जिला विकास अधिकारी केके पंत, मुख्य चिकित्सा अधिकारी अभिषेक आदि मौजूद रहे।

