कर्णप्रयाग (चमोली)। महाविद्यालय कर्णप्रयाग की ओर से  अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस पर गंगा ग्रामकालेश्वर मे राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन की ओर से चयनित गांव में योग शिविर आयोजित किया गया। योग प्रशिक्षक शिवदर्शन नेगी, धर्मेन्द्र राणा ग्रामीणों को योगाभ्यास करवाया तथा योग से होने वाले फायदे के बारे मे जानकारी दी गयी। योगाभ्यास मे मुख्य अतिथि के रूप मे ग्राम प्रधान कालेश्वर चन्दा पल्लव, महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. एमएस कण्डारी, डॉ. राधा रावत, विमला देवी, सीता देवी, सोनम देवी मंगसिरी देवी, पूर्णी देवी, देवेन्द्र, छात्र संघ पूर्व अध्यक्ष अभिषेक डिमरी, अभय नेगी आदि मौजूद थे। नमामि गंगे के नोडल अधिकारी डॉ. आरसी भट्ट ने बताया कि राष्ट्रीय नदी गंगा की स्वच्छता एंव निर्मलता के लिए एनएमसीजी के अन्तर्गत चल रहे महत्वाकांक्षी नमामि गंगे कार्यक्रम के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों को गंगा एवं उसकी सहायक नदियो की स्वच्छता कार्यक्रम से जोडने की दिशा मे प्रयास किये जा रहे है जिससे आमजनमानस को स्वास्थ्य के साथ पर्यावरण स्वच्छता के प्रति जागरूक हो और इसी उद्देश्य से  एफएमसीजी अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस पर गंगा के घाट पर स्थित गांव गंगा ग्राम कालेश्वर मे योगाभ्यास  किया गया।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *