गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के जोशीमठ में हो रहे भू-धंसाव को देखते हुए वहां संचालित राहत एवं पुनर्वास संबंधी कार्यों के पर्यवेक्षण के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अपेक्षानुसार बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेन्द्र को मुख्यमंत्री के विशेष प्रतिनिधि के रूप में नामित किया गया है। मुख्यमंत्री की ओर से अध्यक्ष से यह भी अपेक्षा की गयी है कि वे समय-समय पर जोशीमठ प्रभावित क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण कर शासन एवं प्रशासन से आवश्यक समन्वय स्थापित करते हुए जोशीमठ में चल रहे विभिन्न राहत कार्यों के संबंध में प्रत्येक दिवस मुख्यमंत्री के कैम्प कार्यालय को वस्तुस्थिति से अवगत करायेंगे।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें