पोखरी (चमोली)। राजकीय इंटर कालेज नागनाथ पोखरी में जलवायु परिवर्तन पर बाल विज्ञान महोत्सव का आयोजन किया गया। बाल विज्ञान महोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि राजकीय पॉलिटेक्निक के प्राचार्य सुदर्शन मदवाल, अति विशिष्ट अतिथि नवीन रौधियाल ने दीप प्रज्वलित कर किया। विज्ञान समन्वयक संदीप नेगी ने कहा कि सीमांत पहाड़ी क्षेत्रों में जलवायु परिवर्तन के गंभीर प्रभाव देखे जा रहे हैं। इस कारण आपदाओं जैसी स्थितियां उत्पन्न हो रही हैं। इस दिशा में वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाकर समाधान खोजने की आवश्यकता है। अतिथियों ने विद्यार्थियों के विज्ञान के प्रति उत्साह की सराहना की तथा पॉलिटेक्निक संस्थानों में करियर के अवसरों पर मार्गदर्शन दिया। सह-समन्वयक सुरेंद्र राणा ने कार्यक्रम की रूपरेखा से सभी को अवगत कराया। इस अवसर पर विज्ञान संगोष्ठी में राज्य स्तर पर चयनित रिद्धिमा रावत को सम्मानित किया गया।
निर्णायकों में दयाल गाड़िया, डीसी सती, धीरेंद्र रावत, सतीश खाली, अजय पाल रावत, संदीप बर्त्वाल, प्रदीप बर्त्वाल, धर्मेंद्र कुमार, अंकुश चौहान, संदीप रावत, देवेश्वरी गौड़, ऋतु गौड़, गुंजन कोटनाला, जोगेंद्र, संजय कुमार, दलीप नेगी, दरवान रावत, कपिल पंवार शामिल रहे। चयनित छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं पदक प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में राजकीय शिक्षक संघ पोखरी के अध्यक्ष महावीर जग्गी, महामंत्री संदीप नेगी मौजूद रहे। संचालन सह-समन्वयक सुरेंद्र राणा एवं सविता राज ने संयुक्त रूप से किया।

