गोपेश्वर (चमोली)। शरदकालीन क्रीडा प्रतियोगिता के तहत कब्बडी प्रतियोगिता में बच्चों ने हुनर का प्रदर्शन किया। स्पोर्ट्स स्टेडियम गोपेश्वर में माध्यमिक विद्यालयों की कब्बडी प्रतियोगिता के अंडर 14 बालिका वर्ग के फाइनल में नारायणबगड विजेता रहा। अंडर 17 बालक वर्ग मे ज्योतिर्मठ विजेता तथा कर्णप्रयाग उप विजेता बना। अंडर 14 बालक वर्ग में ज्योतिर्मठ ने दशोली को 20-18 से पराजित किया। अंडर 17 बालिका वर्ग में कर्णप्रयाग ने विजेता बना। अंडर 19 बालक वर्ग में कर्णप्रयाग विजेता तथा गैरसैण उप विजेता रहा। 19 बालिका वर्ग में कर्णप्रयाग विजेता तथा नंदानगर उप विजेता बना। निर्णायकों में जयदीप झिक्वाण, सुनील सती, शशि नौटियाल, विजय कंडेरी, महेंद्र आर्य, जयकृत रावत, कमल किशोर, कृष्णा रावत, अजय फरस्वाण, बसंती फरस्वाण, सीमा पुंडीर, विनोद कोहली, अरूणा डंगवाल, विक्रम कठैत, शैलेंद्र पंवार, रेखा रावत, ममता पंवार, कुंवर रावत, भूपेंद्र डुगरियाल, राकेश बिष्ट, नागेंद्र नेगी शामिल रहे। इससे पूर्व माध्यमिक के वित्त एवं लेखा के सुरेंद्र सिंह भंडारी ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

