गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले में बुधवार से त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की नामांकन प्रक्रिया शुरू होते ही पुलिस की ओर से सुरक्षा व्यवस्था को भी चाक चौबंद कर दिए गए है।

चमोली पुलिस ने नामांकन प्रक्रिया के चलते ब्लॉक मुख्यालयों से लेकर जिला मुख्यालय पर सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद किया हुआ है। इसके तहत तमाम उम्मीदवार नामांकन केंद्रों पर पहुंचकर नामजदगी पर्चे भरते रहे। नामांकन प्रक्रिया के दौरान पहले दिन से ही कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा किसी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस पुरी तरह मुस्तैद रही।

पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया के दौरान शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए एक व्यापक सुरक्षा योजना तैयार की गई है। कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण माहौल में नामांकन प्रक्रिया संपादित करने के लिए सभी नामांकन केंद्रों और आसपास के इलाकों में भारी पुलिस बल को मुस्तैद किया गया है।  वाहनों की चैकिंग भी की जा रही है। किसी भी प्रकार की अवैध सामग्री अथवा आपत्तिजनक वस्तुओं को नामांकन केंद्रों  तक न ले जाने देने के लिए कड़े कदम उठाए जा रहे है। उन्होंने बताया कि सभी प्रत्याशियों और उनके समर्थकों से आदर्श आचार संहिता का पालन करने की अपील की गई है। इसके चलते चुनाव शांति पूर्वक संपन्न हो सकेगा।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *