गोपेश्वर (चमोली)। गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को अंतिम रूप देने को लेकर मुख्य विकास अधिकारी चमोली डॉ. ललित नारायण मिश्र ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें सभी अधिकारियों और नागरिकों से सुझाव लिए गए। गणतंत्र दिवस पर मुख्य समारोह पुलिस मैदान गोपेश्वर में आयोजित होगा।
मुख्य विकास अधिकारी ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सभी शासकीय प्रतिष्ठानों को कम वोल्टेज वाले एलईडी बल्वों से प्रकाशमान करने तथा सभी अधिकारियों को अपने-अपने कार्यालयों में 31 जनवरी को व नगर पालिका को पूरे नगर क्षेत्र में 31 जनवरी तक विशेष सफाई अभियान चलाने को कहा। उन्होंने बताया कि गणतंत्र दिवस पर प्रातः आठ बजे गोपीनाथ मंदिर प्रांगण से मुख्य बाजार होते हुए स्कूली बच्चों, अधिकारियों एवं गणमान्य नागरिकों द्वारा प्रभात फेरी निकाली जाएगी। सभी कार्यालयों में 9ः30 बजे ध्वजारोहण और शहीद स्मारकों पर दस बजे माल्यापर्ण किया जाएगा। जबकि पुलिस मैदान में मुख्य अतिथि द्वारा प्रातः 11 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा। इसके बाद पुलिस परेड और विभागीय झांकिया के प्रदर्शन तथा स्कूली बच्चों द्वारा देशभक्ति पर आधारित भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे।