गोपेश्वर (चमोली)। मुख्य विकास अधिकारी चमोली डॉ. ललित नारायण मिश्र ने मंगलवार को वर्चुअल माध्यम से लोक निर्माण विभाग के अन्तर्गत मुख्यमंत्री घोषणाओं की प्रगति समीक्षा की। उन्होंने निर्देशित किया कि सीएम घोषणाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाना सुनिश्चित करें। मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिए कि सीएम घोषणा के तहत जो प्रस्ताव शासन स्तर पर लंबित है उनके प्रभावी अनुश्रवण के लिए उच्चाधिकारियों एवं शासन के विभागीय अधिकारियों से निरतंर संपर्क करें। जिन सड़कों का सर्वे, जियोलॉजिकल सर्वे या फारेस्ट का संयुक्त निरीक्षण होना है उनको समयबद्वता से पूर्ण करें। भूमि हंस्तारण एवं टैंडर प्रक्रिया में अनावश्यक देरी नही होनी चाहिए। सीएम घोषणा के तहत जिन कार्यो की वित्तीय स्वीकृति विभाग को मिल चुकी है उनको प्राथमिकता पर रखते शीघ्र पूर्ण किया जाए। सभी डिविजन समय सीमा निर्धारित करते हुए सीएम घोषणाओं को प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन करना सुनिश्चित करें।

ग्राम पलेठी के अनुसूचित जाति बस्ती तोक कालीमाटी के लिए सड़क निर्माण के लिए ग्रामवासियों से अनापत्ति प्रमाण नही दिए जाने पर अधिशासी अभियंता को एसडीएम के सहयोग से विवाद का समाधान करने के निर्देश दिए। गैरसैंण में पजियाणा-घण्डियाल मोटर मार्ग विस्तारीकरण में किलोमीटर पांच और छह में समरेखरण विवाद के समाधान के लिए अधीक्षण अभियंता लोनिवि, अधिशासी अभियंता लोनिवि, पीएमजीएसवाई तथा एसडीएम की संयुक्त कमेटी के माध्यम से शीघ्र विवाद का समाधान करने के निर्देश दिए। इस दौरान लोनिवि गोपेश्वर, कर्णप्रयाग, गैरसैंण, थराली, पोखरी गौचर के अन्तर्गत सीएम घोषणाओं की प्रगति समीक्षा की गई।

अर्थ संख्या अधिकारी ने बताया कि लोक निर्माण विभाग एवं एनएच के अन्तर्गत मुख्यमंत्री की सौ घोषणाएं है। जिसमें से 21 घोषणाओं का काम पूरा कर लिया गया है और 79 प्रगति पर है। बैठक में डीएफओ सर्वेश कुमार दुबे, डीएफओ इन्द्र सिंह नेगी, डीएसटीओ विनय जोशी सहित लोनिवि के सभी डिवीजनों के अधिशासी अभियंता वर्चुअल माध्यम से उपस्थित थे।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *