थराली (चमोली)। लोक निर्माण,पर्यटन, सिंचाई, लघु सिंचाई,पंचायती राज मंत्री सतपाल महाराज के कुमाऊं दौरे के दौरान पर्यटन नगरी ग्वालदम के वन विश्राम गृह में कार्यकर्ताओं से भेंट कर क्षेत्र की समस्याओं को सुना। 

कार्यकर्ताओं के साथ भेंट के दौरान ब्लाक प्रमुख संगठन के प्रदेश अध्यक्ष दर्शन  दानू और प्रधान ग्वालदम हीरा सिंह बोरा ने बताया ग्वालदम गढ़वाल एवं कुमाऊं की मध्य स्थली में बसा एक छोटा सा हिल स्टेशन है यहीं से सैलानी बेदनी बुग्याल, आली बुग्याल, रूपकुंड की ट्रेकिंग करते हैं और यहीं से त्रिशूली, नंदा घूंघटी, चैखम्बा, जैसी पर्वत मालाओं के दर्शन करते है और यहां से प्रसिद्ध 52 गढ़ों में से एक बधाण गढ़ी  भगवती राज राजेश्वरी के मंदिर में भी जा सकता है। उन्होंने मंत्री को बताया कि ग्वालदम वन विश्राम गृह  के पास बनी झील यहां के सौंदर्य पर चार चांद लगा देती है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के  समय से ग्वालदम को पर्यटन नगरी घोषित करने की मांग करती आ रही है लेकिन अभी तक यहां की जनता अपने को ठगा महसूस कर रही है। उन्होंने मंत्री को एक मांग पत्र देकर ग्वालदम को पर्यटन नगरी घोषित करने की मांग की। जिस पर महाराज ने जिला पर्यटन अधिकारी को दूरभाष पर निर्देश देते हुए कहा यहां के लोगों के साथ बैठकर योजना तैयार कर शासन को भेजें। प्रमुख संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जनपद रुद्रप्रयाग में जनपद चमोली से गए घोड़े खच्चरो के लाइसेंस अभी तक नहीं बने इस पर तत्काल कार्रवाई करने की मांग की इस अवसर पर प्रमुख प्रतिनिधि पृथ्वी सिंह नेगी, प्रधान हीरा बोरा, कुंदन सिंह परिहार, रमेश गडिया, सांसद प्रतिनिधि हरीश जोशी, प्रधुमन शाह आदि मौजूद थे।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *