पोखरी (चमोली)। लोक निर्माण विभाग पोखरी की लापरवाही कार्यप्रणाली के चलते ग्यारह माह से बनखुरी-हरिशंकर चार किलोमीटर सड़क का सुधारीकरण और डामरीकरण के नाम पर यातायाता ठप है।
रौता के ग्राम प्रधान बीरेंद्र राणा, भाजपा नेता सत्यपाल रावत, अजीत सिंह रावत और सामाजिक कार्यकर्ता महावीर सिह नेगी ने चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि विभाग की ओर से शीघ्र ही सड़क मार्ग को खोलने की कार्रवाई नहीं की जाती है तो 20 अक्टूबर से ग्रामीणों को मजबूरन लोनिवि के कार्यालय पर धरना देने के लिए विवश होना पड़ेगा। उन्होने कहा कि लोनिवि पोखरी के अधिनस्थ पोखरी-हरिशंकर सडक के बनखुरी से हरिशंकर तक चार किमी सडक पर सुधारीकरण व डामरीकरण का कार्य बीते दिसंबर 2021 से शुरू है, और आज 11 माह बीतने को है, काम तो पूरा हुआ नही परन्तु सडक यातायात के लिए बंद है। उन्होंने कहा कि सड़क कटिंग के मलवे से ग्रामीणो की कृषि भूमि, सिचाई गूल और आने-जाने के रास्ते बर्बाद हुए है। जिसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा ह। ग्रामीणों को 20 किमी की अतिरिक्त दूरी तय कर आवश्यक कार्य के लिए तहसील मुख्यालय पोखरी आना पड़ रहा है। जबकि बीडीसी बैठक में लोक निर्माण विभाग ने जल्द सड़क खोलने का आश्वासन दिया था लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है।