गोपेश्वर (चमोली)। अतिथि शिक्षक संगठन ने गुरूवार को चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर पहुंचे उच्च शिक्षा मंत्री डा. धनसिंह रावत से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा जिसमें उन्होंने रोष प्रकट किया है कि निदेशक माध्यमिक शिक्षा के आदेश के बावजूद उन्हें शीलकाल और ग्रीष्मकाल के अवकाश का मानदेय नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने मामले में उचित कार्रवाई करने की मांग की है।
अतिथि शिक्षक संगठन के भगत लसियाल, कविता नेगी, चंद्रा भंडारी, प्रणव रावत का कहना है कि अतिथि शिक्षकों को शीतकालीन और ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान का मानदेय नहीं दिया जा रहा है। ऐसे में उनके सामने आर्थिकी का संकट पैदा हो रहा है। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपनी इस मांग को निदेशक माध्यमिक शिक्षा के सामने भी रखा था जिस पर उन्होंने मुख्य शिक्षा अधिकारी चमोली को पत्र भेजकर मानदेय भुगतान किये जाने का आदेश दिया था लेकिन आज तक उन्हें मानदेय नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा मंत्री से गुहार लगायी है कि इस मामले में उचित कार्रवाई कर उन्हें मानदेय भुगतान करवाने के निर्देश दिए जाए।