गोपेश्वर (चमोली)। उत्तराखंड क्रांति दल ने सोमवार को जिलाधिकारी चमोली को ज्ञापन सौंपते हुए एनटीपीसी की तपोवन-विष्णुगाड जल विद्युत परियोजना की ओर से स्थानीय लोगों के साथ वायदा खिलाफी की जा रही है। यदि 15 दिनों के भीतर कंपनी की ओर वायदों को पूरा नहीं किया जाता है तो धरना प्रदर्शन शुरू किया जाएगा।

उक्रांद के  केंद्रीय महामंत्री बृजमोहन सिंह सजवाण ने कहा कि कंपनी की ओर से स्थानीय प्रभावितों के साथ रोजगार के साथ ही अन्य सुविधाएं दिए जाने की बात कही गई थी लेकिन प्रभावितों को वर्ष 2006 से अब तक भी चारापत्ती का भुगतान नहीं किया गया है। एनटीपीसी की ओर से तपोवन में जो इंटर कॉलेज बनाया गया है उसकी स्थिति बहुत ही जीर्ण शीर्ण है। इससे भविष्य में स्थानीय बच्चों को जान-माल का खतरा बना हुआ है। उन्होंने कहा कि एनटीपीसी की ओर से महिला और बाल कल्याण से संबंधित भी कार्य नहीं करवाया गया है।

सजवाण ने आरोप लगाते हुए कहा कि कंपनी की ओर से अभी तक भी किसी भी प्रकार से कोई स्कैप टनल का निर्माण नहीं करवाया गया है। इससे भविष्य में 2021 की आपदा की ही तरह कर्मचारियों और मजदूरों की जान-माल का नुकसान होने की संभावना बनी है। उनका यह भी आरोप है कि कंपनी की ओर से नदी में भारी मशीनें लगवा कर खनन का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि कंपनी की ओर से स्थानीय प्रभावितों के साथ किए गए वायदों को पूरा नहीं किया जाता और नियमों को ताक पर किए जा रहे कार्यों पर रोक नहीं लगाई जाती है तो उक्रांद प्रभावितों के साथ मिलकर आंदोलन के लिए विवश होगा। इस मौके पर पंकज पुरोहित, विक्रम बिष्ट, भरत सिंह कुंवर, गोविंद लाल, राजेंद्र खनेड़ा, प्रकाश लाल आदि मौजूदे रहे।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *