खबर को सुनें

गोपेश्वर (चमोली)। नई भर्ती प्रक्रिया से चमोली जिले के कई अतिथि शिक्षक प्रभावित हो गए है। नए शिक्षकों की तैनाती के बाद विद्यालयों में कार्यरत अतिथि शिक्षकों को हटा दिया गया है। अतिथि शिक्षकों ने इसे उनके साथ छलावा बताया है।

अतिथि शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष प्रकाश सोलियाल ने निराश होते हुए कहा कि दिपावली पर कार्मिको को सरकार की ओर तोहफे दिए जाते हैं लेकिन उनके साथ यहां इस बार उल्टा ही हो गया है। इस दीवाली कई अतिथि शिक्षकों को विद्यालयों में नए शिक्षकों की तैनाती के बाद हटा दिया गया है, जबकि हाल ही में स्थानांतरण अवधि में इन्हीं शिक्षकों ने विद्यालयों को संभालकर बच्चों की पढ़ाई सुचारू रखी थी।

जिलाध्यक्ष सोलियाल का  का कहना है कि सरकार का यह रवैया अनुचित और असंवेदनशील है। उन्होंने आरोप लगाया कि जब विद्यालयों में शिक्षकों की कमी थी, तब उनसे कार्य लिया गया, और अब नई नियुक्तियाँ शुरू होते ही उन्हें बाहर कर दिया गया।

उन्होंने मांग की है कि प्रभावित सभी शिक्षकों को पद न होने की दशा में सरप्लस या बीईओ कार्यालय में अटैच किया जाए तथा भविष्य के लिए स्पष्ट नीति बनाई जाए। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर जल्द समाधान नहीं हुआ तो वे प्रदेश में प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे। संघ के जिला मीडिया प्रभारी रोहित सजवान ने कहा ही नई भर्ती से हमारे लगभग दो सौ से तीन सौ लोग प्रभावित हो गए हैं। इसके बाद अब जिले में पद खाली नहीं बचे है। उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री समायोजन की बात कर रहे हैं। जब पर ही नहीं बचे हैं तो कहां  समायोजन किया जाएगा इसका जवाब मिलना मुश्किल है।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *