देहरादून। उत्तराखण्ड में इन्फ्लूएंजा वायरस के खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य महकमें ने सभी जिलों के मुख्य चिकित्साधिकारियों को सतर्क रहने के लिए कहा है। उत्तराखण्ड डीजी हेल्थ डा. विनीता शाह ने कहा कि इन्फ्लूएंजा वायरस के दस्तक देने से पहले ही जनवरी में एडवाइजरी जारी की गई थी।, लेकिन एक बार फिर सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं।

डीजी हेल्थ डा. विनीता शाह ने कहा कि यदि किसी मरीज को कॉमन कोल्ड जैसे लक्षण हों तो उस मरीज को आइसोलेट होने के बाद एप्रोप्रियेट बिहेवियर अपनाते हुए मास्क लगाना चाहिए। यदि ऐसे मरीजों में कोई कॉम्प्लिकेशन पाए जाते हैं तो उन्हें तत्काल चिकित्सक की राय लेनी जरूरी है। उन्होनंे कहाकि विशेष रूप से डायबिटीज, हाइपरटेंशन और सांस के मरीजों को अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत है।

 
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *