अहमदाबाद में एयर इंडिया का ड्रीमलाइनर दुर्घटनाग्रस्त, 242 लोगों की मौत की आशंका
उड़ान भरने के 59 सेकंड बाद मेडिकल कॉलेज हॉस्टल पर गिरा विमान, पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपानी सहित कई विदेशी नागरिक सवार
नई दिल्ली। लंदन जा रहा एयर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान गुरुवार दोपहर उड़ान भरने के 59 सेकंड बाद ही अहमदाबाद एयरपोर्ट के पास एक मेडिकल कॉलेज के छात्रावास में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे विमान में सवार सैकड़ों लोग मारे गए। पायलट ने मेडे कॉल जारी किया, लेकिन कुछ ही देर बाद एयर ट्रैफिक कंट्रोल से उसका संपर्क टूट गया। 242 यात्रियों में ब्रिटिश, पुर्तगाली और कनाडाई नागरिक शामिल थे, जिनमें गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपानी भी शामिल थे। विमान में लंबी दूरी की यात्रा के लिए बहुत अधिक ईंधन भरा गया था, जिससे दुर्घटना के बाद हुए विस्फोट और आग की तीव्रता और बढ़ गई। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) के अनुसार, विमान में 242 लोग सवार थे – 230 यात्री, 2 पायलट और 10 केबिन क्रू सदस्य। विमान की कमान कैप्टन सुमीत सभरवाल के हाथों में थी, उनके साथ फर्स्ट ऑफिसर क्लाइव कुंदर थे।