खबर को सुनें

गोपेश्वर (चमोली)। आखिरकार दो वर्षों के लबे अंतराल के बाद सहकारिता चुनावों का विगुल बज गया है। इसके तहत आगामी 19 तथा 20 नवंबर को संचालकों के चुनाव होंगे। चमोली जिला सहकारी बैंक के अधीन चमोली तथा रूद्रप्रयाग जनपदों से संचालकों का चुनाव 19 तथा 20 नवंबर होने जा रहा है। सहायक निबंधक (सहकारिता) बैशाख सिंह राणा ने बताया कि संचालक मंडल (बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स) के चुनाव की तिथि घोषित हो गई है। उन्होंने बताया कि अभी अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष पदो ंके लिए चुनाव की तिथि का एलान नहीं हुआ है। बरहाल संचालक मंडल के चुनाव को लेकर गहमागहमी बढ़ गई है। इसके तहत पिछली बार 6 सदस्य विभिन्न विकास खंडों से आए थे। राज्य सरकार द्वारा एक सदस्य को नामित किया गया था। बोर्ड द्वारा 3 सदस्यों को नामित किया गया था। अब  जबकि संचालकों के चुनाव होने जा रहे है तो इसमें कांटे की टक्कर होने की संभावना जताई जा रही है। रूद्रप्रयाग तथा चमोली जनपदों में संचालक बनने को लेकर तमाम दावेदार जी तोड़ प्रयासों में जुटे हुए हैं। इन्हीं में से अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष का भी चयन होना है। यानि बोर्ड द्वारा नामित संचालकों को छोड़कर सभी अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष पद के दावेदार बन सकेंगे। अध्यक्ष पद को लेकर तिथि की घोषणा होने के बाद ही सरगर्मी तेज होगी। फिलहाल सभी दावेदार संचालक बनने के लिए जोड़ तोड़ करने लगे हैं।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *