गोपेश्वर (चमोली)।  जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में जिलाधिकारी चमोली संदीप तिवारी ने ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं जो अनफिट व्हीकल लेकर चलते हैं, स्पीड लिमिट का पालन नहीं करते अथवा नशे की हालत में गाड़ी चलाते हैं।

बैठक में डीएम ने  जनपद में सड़क सुरक्षा से संबंधित व्यवस्थाओं की विस्तार से चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि 1 मार्च  से 31 मई के मध्य 8 दुर्घटना के मामले हुए इनमें से एक मामले में एफआईआर दर्ज हुई थी। इसमें पुलिस द्वारा आरोप पत्र न्यायालय में दाखिल कर दिया गया हैं और अन्य दुर्घटनाओं में जहां ड्राइवर की गलती परिलक्षित होती है उनमें एसडीएम, पुलिस और आरटीओ को संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाने के को कहा गया। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम, ब्लैक स्पॉट्स की पहचान और सड़क चिह्नों व चेतावनी बोर्डों की स्पष्टता सुनिश्चित की जाए।

डीएम तिवारी ने निर्देश दिए कि दुर्घटनाग्रस्त क्षेत्रों की मैपिंग कर प्राथमिकता के आधार पर सुधार कार्य आरंभ किए जाएं। इस दौरान इकाई प्रभारी ब्रिडकुल  मीटिंग में अनुपस्थित होने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया। इस दौरान अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश, पुलिस उपाधीक्षक मदन सिंह बिष्ट, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अभिषेक गुप्ता, लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता प्रशांत रावत समेत अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

 

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *