गोपेश्वर (चमोली)। चमोली-गोपेश्वर सड़क पर चमोली कस्बे में नाली के ऊपर लगी क्षतिग्रस्त जाली यहां दुर्घटनाओं के न्यौता दे रही है। जिसे लेकर लोनिवि एनएच इकाई के अधिकारी लापरवाह बने हुए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार जाली के सुधारीकरण की मांग के बाद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है।
बता दें कि चमोली जिला मुख्यालय और बदरीनाथ-केदारनाथ धामों की आवाजाही के लिये बनी चमोली-गोपेश्वर सड़क के रख-रखाव का जिम्मा लोनिवि की एनएच इकाई का है। लेकिन यहां सड़क पर बदरीनाथ हाईवे के समीप चमोली में ही सड़क के बीचोंबीच से गुजर रही नाली पर विभाग की ओर से लगाई जाली लम्बे समय से क्षतिग्रस्त पड़ी है। स्थानीय निवासी पवन राठौर और अम्मू मलासी का कहना है कि सड़क से आये दिन विधायक, मंत्री, जिलाधिकारी सहित जिले के आला अधिकारी भी आवाजाही करते हैं। लेकिन दुर्घटनाओं को न्योता दे रही इस क्षतिग्रस्त जाली के सुधारीकरण को लेकर कोई कार्रवाई वर्तमान तक नहीं हो सकी है। ऐसे में सड़क सुरक्षा को लेकर प्रशासन से लेकर विभागीय अधिकारियों की संजीदगी का अंदाजा लगाया जा सकता है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें