- बदरीनाथ के विधायक राजेंद्र भंडारी ने किया कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ
पोखरी (चमोली)। चमोली जिले के नगर पंचायत पोखरी के आदर्श विद्या मंदिर हाईस्कूल गुनियाला का तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव मंगलवार से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ शुरू हो गया है। तीन दिवसीय वार्षिक का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि बदरीनाथ के विधायक राजेंद्र भंडारी और विद्यालय के प्रबंधक कुंदन सिंह नेगी ने दीप प्रज्जवलित कर किया।
इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक कुंदन सिंह नेगी ने विद्यालय में साल भर किए गए कार्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक राजेंद्र भंडारी ने कहा विद्यालय में पठन पाठन के अलावा अन्य क्रिया कलापों से छात्रों का शारीरिक और मानसिंक विकास होता है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में पोखरी काफी उन्नति कर रहा है और इसका श्रेय यहां के अभिभावकों को जाता है जो अपने पाल्यों के भविष्य के प्रति चिंतित रहते हुए उन्हें बेहतर शिक्षा देने के लिए आगे रहते है।
इस मौके पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने लोक गीत, लोक नृत्य, नाटक आदि प्रस्तुत किये जिसे दर्शकों ने काफी सराहा। इस अवसर पर सत्येंद्र सिंह नेगी, विनोद गैरोला, रमेश गोदियाल, रामकृष्ण आदि मौजूद थे।