गोपेश्वर (चमोली)। छात्रों के साथ छेड़छाड़ मामले में आरोपी शिक्षक के विरूद्ध कार्रवाई में कहीं हीलाहवाली विद्यालय स्तर पर नहीं हुई है। गौरतलब है कि दशोली ब्लॉक के एक विद्यालय के अतिथि शिक्षक युनूस अंसारी पर छात्रा के साथ छेड़खानी तथा एक अन्य छात्र के साथ यौन शोषण मामले में अतिथि शिक्षक के जेल जाने के बाद मामला थम गया है। इस बीच सोशल मीडिया पर लगातार इस मामले में कार्रवाई में हीलाहवाली का आरोप लगाया जा रहा है। प्रभारी प्रधानाचार्य ने इस तरह के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि विद्यालय स्तर से इस मामले में कहीं कोई हीलाहवाली नहीं हुई। उन्होंने कहा कि चूंकि यह मामला अध्यापक के निवास स्थान गांव में हुआ था। इस मामले में ग्रामीणों की शिकायत जब विद्यालय प्रबंधन को मिली तो तत्काल कानूनी कार्रवाई के लिए मामले को उच्चाधिकारियों को रैफर कर दिया गया। उन्होंने कहा कि विद्यालय स्तर पर मामले को दबाया नहीं गया। चूंकि यह मामला कानूनी दांवपेंच का था तो इसे उच्चाधिकारियों के मार्ग दर्शन के लिए संदर्भित कर दिया गया। उच्चाधिकारियों ने इस मामले में अपने स्तर से आगे रैफर किया। इसके चलते ही मामला पुलिस तक पहुंचा और आरोपी शिक्षक जेल पहुंच गया है। उनका कहना था कि बच्चों की सुरक्षा विद्यालय प्रबंधन की पहली प्राथमिकता है। चूंकि यह मामला विद्यालय से इत्तर गांव में हुआ तो परिजनों की शिकायत के आधार पर ही इस मामले को उच्चाधिकारियों के संज्ञान में कार्रवाई के लिए भेजा गया। इसलिए इस मामले में हीलाहवाली का आरोप विद्यालय प्रबंधन पर लगाना उचित नहीं कहा जा सकता।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

