गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले में पूर्ति विभाग ने राशन एवं यूनिटों की राइट फुल टारगेटिंग के लिए ई-केवाईसी प्रक्रिया के तहत अपात्र लाभार्थियों की पहचान कर राशन कार्ड निरस्त करने की कवायद तेज कर दी है।
जिला पूर्ति अधिकारी अंकित पांडेय ने कहा कि प्रदेश भर में राशन कार्ड एवं यूनिटों की राइट फुल टारगेंटिंग के लिए ई-केवाइसी प्रक्रिया अनिर्वाय किए जाने के तहत चमोली जिले में भी कार्रवाई में तेजी लाई गई है। उन्होंने बताया कि पूर्ति विभाग द्वारा व्यापक स्तर पर ई-केवाईसी कार्य संपादित किया जा रहा है। इससे अपात्र. लाभार्थियों की पहचान कर उनके कार्ड निरस्त किए जा रहे हैं। इससे पात्र लाभार्थियों को ही सरकारी योजनाओं को लाभ मिलना सुनिश्चित हो सकेगा। उन्होंने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे अपने नजदीकी राशन डीलर, जनसेवा केंद्र अथवा संबंधित पोर्टल के माध्यम से जल्द अपने राशन कार्ड/यूनिटों की ई-केवाईसी पूर्ण कराएं। विभाग द्वारा समय-समय पर जारी दिशा निर्देशों के अनुपालन में ई-केवाईसी न कराने वाले राशन कार्डों की पात्रता की फिर से जांच की जाएगी। उन्होंने सभी लोगों से इस कवायद में सहयोग की अपील की है।

