गोपेश्वर (चमोली)। अनुसूचित जाति के प्रशिक्षित बेरोजगारों ने उत्तराखंड अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष मुकेश कुमार को ज्ञापन देकर संस्कृत विद्यालयों और महाविद्यालयों में आरक्षण की व्यवस्था लागू किए जाने की मांग की है। प्रशिक्षित बेरोजगार राकेश लाल, पंकज कुमार, धीरज कुमार ओर गौरव कुमार का कहना है कि उत्तरांखड में संस्कृत विद्यालयों तथा महाविद्यालयों में प्रबंधन समिति की ओर से 281 शिक्षक नियुक्त किए गए है लेकिन उनमें से एक भी आरक्षित वर्ग का नहीं है। जबकि इन विद्यालयों में भी आरक्षण की व्यवस्था लागू है। उनका आरोप है कि अधिकारियों तथा प्रबंधकों की मिली भगत से बैक डोर से भर्ती कर अपने नाते रिश्तेदारों को तैनाती की जा रही है और आरक्षित वर्ग के प्रशिक्षित बेरोजगारों के के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। उन्होंने आयोग से संस्कृत विद्यालयों और महाविद्यालयों में आरक्षण को लागू करवाने की मांग की है जिससे आरक्षित वर्ग के प्रशिक्षित बेरोजगार युवाओं को भी रोजगार मिल सके।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

