गोपेश्वर (चमोली)। आदिबद्री क्षेत्र में एलोपैथिक चिकित्सालय की मांग ने जोर पकड़ लिया है। आदिबद्री की प्रधान आरती बहुगुणा ने स्वास्थ्य मंत्री डा. धनसिंह रावत को ज्ञापन भेजकर स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव झेल रहे आदिबद्री में एलोपैथिक चिकित्सालय निर्माण की मांग की है। ज्ञापन में कहा गया है कि एलोपैथिक चिकित्सालय न होने के चलते इस क्षेत्र के लोगों स्वास्थ्य सुविधा का लाभ नहीं मिल पा रहा है। ग्रामीणों द्वारा दान की गई भूमि पर आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सालय संचालित हो रहा है। कहा कि बढ़ती जनसंख्या और विकट भौगोलिक परिस्थितियों के चलते आदिबद्री में एलोपैथिक चिकित्सालय स्थापित होना जरूरी है। कहा कि आय दिन कर्णप्रयाग-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग समेत स्थानीय सड़कों पर वाहन दुर्घटनाएं आम हो रही है। यहां से अस्पताल करीब 30 किमी दूर होने के चलते आकस्मिक स्थिति में इलाज नहीं हो पाता है। इससे कई लोगों की जान चली जाती है। कहा कि इस क्षेत्र की करीब 20 हजार की जनसंख्या स्वास्थ्य सुविधाओं को अभाव झेल रही है। उन्होंने तत्काल आदिबद्री में एलोपैथिक चिकित्सालय स्थापित करने का आग्रह किया है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

