गौचर (चमोली)। गौचर मेले में आयोजित क्रास कंट्री में आरूषि नेगी, तनिष ठाकुर, खुशी बिष्ट व रोहित राणा ने प्रथम स्थान हासिल किया शनिवार को क्रास कंट्री दौड़ की दूरी पांच किमी तथा प्रतियोगिता को चार वर्गों में बांटा गया था। जूनियर बालिका वर्ग अंडर 16 वर्ष में राइका बैरागना की आरुषि नेगी ने प्रथम स्थान हासिल किया। राजकीय बालिका इंटर कालेज गोपेश्वर की हिमांशी ने द्वितीय तथा राजकीय इंटर कालेज बैरागना की निशा नेगी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रतियोगिता के जूनियर बालक वर्ग में राइका बैरागना के तनिश ठाकुर, एसपीबीएम गोपेश्वर के आयुष फरस्वाण, राइका बैरागणा के अंकित बिष्ट क्रमश प्रथम, द्वितीय, तृतीय रहे। महिला ओपन वर्ग में हेमवती नंदन बहुगुणा विश्व विद्यालय श्रीनगर की खुशी बिष्ट ने प्रथम, आईटीआई गोपेश्वर की दीपा मेहरा ने द्वितीय तथा जीजीआईसी गोपेश्वर की अंजू ने तृतीय स्थान हासिल किया। इसी प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में बैरागना के रोहित राणा, रामणी के विजय तथा राइका बैरागना के रितुल क्रमश प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

