गोपेश्वर (चमोली)। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय हल्द्वानी संचालित दूरस्थ शिक्षा के अध्ययन केन्द्र राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्नातक स्तर पर संचालित कक्षाओं के छात्रों के लिए दीक्षारंभ कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ) राम अवतार सिंह,डॉ एमएस कंडारी और उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय केन्द्र निदेशक डॉ आरसी भट्ट, सहायक क्षेत्रीय निदेशक प्रियंका लोहनी पांडेय ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। क्षेत्रीय निदेशक डॉ आरसी भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि स्नातक प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के समय प्रत्येक छात्र एंव छात्रा की एक विशेष आईडी बनाई जाती है। विषयो को चुनते समय सही संयोजन जरूरी है। बताया कि प्रत्येक सेमेस्टर मे 120 कैडेट पूर्ण करना अनिवार्य है। मुख्य विषय तीन होगें जो 4 केडिट के होगें इनके साथ मेजर विषय और स्किल्स एईसीसी वोकेशनल कोर्स के विषय लिये जायेगें। प्रत्येक विषय अलग अलग कैडेट्स का होगा। प्रत्येक सेमेस्टर के अन्त मे आनलाइन सत्रीय कार्य 30 अंक का होगा 70 अंक की मुख्य परीक्षा आयोजित होगी। कहा कि अध्ययन केन्द्र द्वारा आयोजित की जाने वाले परामर्श सत्र मे उपस्थित होना अनिवार्य होगा।
सहायक क्षेत्रीय निदेशक प्रियंका लोहनी पांडेय ने छात्र एंव छात्राओ को तकनीकी जानकारी देते हुए बताया कि फार्म भरने समय आई त्रुटि को हम कैसे दूर करे। किसी भी छा -छात्रा को यदि अपने विषय परिवर्तन करना हो तो एक माह के भीतर फार्म भर कर सकता है। आनलाइन प्रिरेन्टेट सामग्री चाहिए तो इसके लिए अलग से विकल्प दिया गया है। जो छात्र-छात्रा विकल्प को भेरेगा उन्ही को पुस्तके मिलेंगी। कोई भी छात्र दो कोर्स को एक साथ पूर्ण कर सकता है यदि छात्र एक कोर्स संस्थागत रूप मे कर रहा है तो उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के दूरस्थ अध्ययन प्रणाली से दुसरा कोर्स भी कर सकता है।
प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ )राम अवतार सिंह ने कहा कि परामर्श सत्रों मे अनिवार्य रूप से सम्मिलित हो ताकि जानकारी हासिल हो सके। इस दौरान समन्वयक डॉ एमएस कंडारी, डॉ राधा रावत, डॉ मृगांक मलासी, डॉ वीआर अंथवाल, डॉ कीर्तिराम डंगवाल, डॉ शालिनी सैनी, डॉ दिशा शर्मा, डॉ एचसी रतूड़ी, डॉ नेतराम गौतम, डॉ दीप सिंह, उमेश पुरोहित, आरके पुरोहित आदि मौजूद रहे।

