खबर को सुनें

गोपेश्वर (चमोली)। देश के पहले गांव माणा मेंं आयोजित देवभूमि सांस्कृतिक महोत्सव में भागीदारी कर लौटी महाविद्यालय कर्णप्रयाग की सांस्कृतिक टीम का छात्रों के साथ ही शिक्षको ने स्वागत किया।

माणा में बीते 25 व 26 अक्टूबर को देवभूमि सांस्कृतिक महोत्सव का गढ़वाल स्काउट्स, जिला प्रशासन एवं उत्तराखंड पर्यटन विभाग से आयोजन किया गया था। इसमें महाविद्यालय कर्णप्रयाग के छात्र-छात्राओं ने भी प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय की टीम ने लोक नृत्य तथा गायन में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। टीम को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ओर से 50-50 हजार के पुरस्कार से नवाजा गया। टीम का नेतृत्व महाविद्यालय की सांस्कृतिक टीम प्रभारी डॉ. चंद्रावती टम्टा तथा डॉ. पूनम ने किया। टीम में प्रियंका, सृष्टि, निकिता, खुशी सानिया,  शिवानी, रिया, अमीषा, रोहित नेगी, दिव्याशु राज, सलोनी, अमीषा, रिया, सारिका, सोनाली,  संध्या,  निहारिका,  रिया, ह््रदयेश,  आशीष, स्वयम,  कुनाल, मयंक, रोहित धुनियाल, तक्षम सिंह शामिल रहे।  महाविद्यालय पहुंचने पर प्राचार्य डॉ राम अवतार सिंह ने टीम का स्वागत करते हुए बधाई दी । इस दौरान डॉ एमएस कडारी, डॉ आरसी भट्ट, डॉ हरीश रतूडी, डॉ कीर्तिराम डंगवाल,  एसएल मुनियाल, जेएस रावत आदि मौजूद रहे।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *