गोपेश्वर (चमोली)। सुप्रसिद्ध चित्रकार बी मोहन नेगी के 8वें स्मृति वर्ष पर रविवार को सर्वोदय केंद्र गोपेश्वर में कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम संयोजिका शशि देवली ने बताया कि दिवंगत नेगी ने 80 के दशक में गोपेश्वर डाकघर में रहकर चित्रकारी को बढ़ावा दिया था। 1983 में प्रयास संस्था का गठन कर रचनाधर्मियों को साहित्य सृजन के लिए प्रेरित किया था। प्रयास साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था के माध्यम से उन्होंने हस्तलिखित काव्य संग्रह को बढ़ावा दिया। कविताओं की पोस्टर प्रदर्शनी बढ़ावा देकर उन्होंने नवोदित लेखकों को प्रोत्साहित किया। उनकी स्मृति में रविवार को कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने सभी कवियों से इस सम्मेलन में प्रतिभाग की अपील की है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

